खाताधारकों की बढ़ी परेशानी, पंद्रह दिन बाद लिंक तो आया मगर “नो कैश” का बोर्ड लगा
Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत ज्वालकाटा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 15 दिन बाद इंटरनेट का लिंक आया। बुधवार को कई ग्राहकों ने रकम की निकासी भी की। लेकिन गुरुवार सुबह से ही बैंक की शाखा में नकदी का अभाव हो गया। कैश काउंटर पर नो कैश का बोर्ड लगा दिया गया है। लिंक आने पर पंहुचे ग्राहकों को निराशा हाथ लगी। काफी उम्रदराज वृद्धाएं बैंक के बाहर निराश बैठे हुए दिखीं।
शाखा प्रबंधक राजेश मार्डी ने बताया कि शाखा को अधिक कैश नहीं मिलता। जो कैश मौजूद था, भुगतान कर दिया गया है। कैश के लिए डिमांड की गई है। आने के बाद भुगतान पुनः शुरू किया जाएगा। विदित हो कि नक्सल प्रभावित रहा गुड़ाबांदा प्रखंड पिछड़ा प्रखंड के रूप में जाना जाता है। बैंकिंग सुविधाएं इस क्षेत्र में काफी दयनीय स्थिति में है। अक्सर इस क्षेत्र के खाताधारकों को परेशानी उठानी पड़ती है।