ब्रेकिंग न्यूज: कस्तूरबा विद्यालय पटमदा की टीम जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में अव्वल, गुवाहाटी में संपन्न हुई प्रतियोगिता
गुवाहाटी में रविवार को टीम को पुरस्कृत करते अतिथि।
Patamda: पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा में स्थित पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रविवार को गुवाहाटी विश्वविद्यालय खेल मैदान में आयोजित जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता 2024-25 में शानदार बैंड बजाकर ईस्टर्न जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम को 10 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। अब पटमदा टीम को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
विद्यालय के बैंड कोच अनीश कुमार और शिक्षिका सारो हांसदा ने बताया कि टीम में कुल 26 छात्राएं शामिल हैं। सभी ने इससे पहले जिला और राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त की थीं। जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
टीम में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी कुंभकार, कल्याणी महतो, ममता महतो, बासंती महतो, बर्षा रानी मांझी, बासंती महतो, साधना महतो, रूपाली टुडू, सुभद्रा कर्मकार, प्रमिला महतो, रुम्पा महतो, कल्पना टुडू, कविता महतो, उषा रानी सोरेन, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, ईपील हांसदा, पल्लवी महतो, रिया महतो, छाया महतो, आशा महतो, वर्णाली मांझी, सुकुरमनी सोरेन और मंगली महतो शामिल हैं।