आदिम जनजाति समुदाय के बीच मनाया गया बड़ा दिन उत्सव
Patamda: 25 दिसंबर यानी क्रिसमस का त्योहार के साथ – साथ बड़ा दिन भी माना जाता है। इसके उपलक्ष्य में बुधवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बोंटा पंचायत के बांदरजलकोचा टोला में आदिम जनजाति समुदाय के बीच क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वनभोज का आनंद लिया।
बोड़ाम निवासी विजय कुमार मोदक, काजल मोदक, संजय महतो, शरत सिंह, चंगा कर्मकार व बुलेट महतो ने सबर समुदाय के लोगों को भोजन कराया और उनके बच्चों के साथ मस्ती की। इस संबंध में विजय कुमार मोदक ने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पहाड़िया जाति के लोगों की दिनचर्या चुनौतियों भरी होती है। सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाने की वजह से उनकी समस्याएं भी काफी है। उन्होंने बताया कि उनकी समस्याएं दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों को उचित पहल करने की जरूरत है।