गरीब, शोषित व वंचित लोगों के मसीहा थे शहीद निर्मल दा : प्रह्लाद लोहरा
Jamshedpur: गरीब, शोषित व वंचित लोगों के लिए हमेशा लड़ने वाले वीर शहीद निर्मल महतो झारखंड के आदिवासी-मूलवासी समुदाय के लिए मसीहा थे। यह बातें बुधवार को झामुमो के युवा नेता प्रह्लाद लोहरा ने जमशेदपुर के उलियान में निर्मल महतो की समाधि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कही। उन्होंने कहा कि निर्मल दा हम सभी युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे और इसलिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निर्मल महतो के सपनों का झारखंड बनाने की दिशा में तेजी से काम करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों का पेंशन लागू करने का लोहरा ने स्वागत करते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में और भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उन परिवारों को मिलने की उम्मीद है।
मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी, वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, राजू गिरी, प्रमोद लाल, अंकित सिंह, पिंटू लाल, टीके दीप, बबलू नाग, कोला मुखी, विक्रम कुमार, संतोष लकड़ा, धनंजय सिंह समेत जिला व नगर कमेटी से जुड़े पदाधिकारी शामिल थे।