एनएच 33 पर भीषण सड़क दुघर्टना, ट्रेलर ने दो बाइक को रौंदा, मौके पर ही 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
Ranchi : तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर रविवार को भीषण सड़क दुघर्टना हुई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर पहुंची तमाड़ पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार एनएच 33 के रांची-टाटा मार्ग पर पोड़ाडीह गांव के पास एक ट्रेलर ने दो बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार सभी लोग जमशेदपुर के भुईयांडीह के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है। मृतक और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सभी युवक जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बाइक पर सवार सभी लोग दिउड़ी मंदिर में पूजा करने के बाद जलप्रपात घूमने जा रहे थे। तमाड़ थाना प्रभारी रोशन झा ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से बरामद बाइक के नंबर के आधार पर शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।