समाजसेवी सपना सोना ने अनोखे तरीके से मनाया बेजुबान रोज सोना का जन्मदिन, स्लम बस्ती में लगवाई सोलर लाइट, 200 लोगों को कराया भोजन
Jamshedpur: जमशेदपुर की समाजसेवी सपना सोना ने अपने परिवार के एक बेजुबान (डॉग) सदस्य रोज सोना का जन्मदिन को अनोखे तरीके से मनाते हुए पर एक मिसाल पेश किया। रविवार को जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अंत्योदय भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया को सोलर लाइट लगवाकर रोशनी से जगमगा दिया। यह परिसर पिछले कई वर्षो से अंधेरे में था जिससे लोगों को काफी परेशानियां होती थी। इसके अलावा बस्ती के कम्यूनिटी हॉल का नवीनीकरण के साथ-साथ वहां रह रहे 200 लोगों के लिए रात्रि बेला उत्तम भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत ही खुबसूरत केक कटिंग करते हुए शुरू हुआ। बस्ती के कम्यूनिटी हॉल को भी रंग बिरंगी गुब्बारे से सजाया गया था।
रोज सोना के जन्मदिन पर फिर से अपने संकल्पों के साथ बहुत जल्द आने वाले दिनों में और भी कई जगह अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस तरह से पूरा बस्ती परिसर रोशनी से जगमगाना, इतने स्वादिष्ट भोजन एवं कम्यूनिटी हॉल का नवीनीकरण को देख सभी सपना सोना की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दे रहे थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता होकर जिस तरह से हमारे दुःख दर्द को समझा है, यह एक नारी शक्ति स्वरूपा का जीता जागता उदाहरण है। उनका मानना है कि बेजुबान प्रभु के भक्त होते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सपना सोना, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेश हाजरा, किशोर साहू, शुभेंदु मुखर्जी व उत्तम कुमार गोराई का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गौरतलब हो कि सपना सोना वही हैं, जिन्होंने टीम पीएसएफ की पहल पर कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने को 200 लोगों के लिए उच्च कोटि का कम्बल प्रदान किया था।