पहली पत्नी के बेटे ने ही रची थी स्टूडियो संचालक की हत्या की साजिश, खुलासा
रविवार को चांडिल थाना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते एसडीपीओ।
Chandil: सरायकेला -खरसावां जिले के चांडिल बाजार में 13 जनवरी को कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई (57) की हत्या मामले का खुलासा रविवार को चांडिल थाना में एसडीपीओ ने कर दिया। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए हत्या में प्रयुक्त बाइक व अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मामले में पुलिस ने घटना के तुरंत बाद उसकी दूसरी पत्नी के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। जिले के तेज तर्रार एसपी मुकेश कुमार लूणायत के निर्देशन में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने 13 जनवरी की शाम को ही मृतक की पहली पत्नी पूर्णिमा गोराई के छोटे बेटे राकेश गोराई (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस शुरू से सही दिशा में काम कर रही थी इसलिए 5 दिनों के अंदर ही इसका खुलासा हो पाया। पुलिस को राकेश से पूछताछ के क्रम में ही अहम सुराग मिला था और अन्य दो आरोपियों (सुपारी किलर) की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई थी। राकेश ने 65 हजार रुपए में हत्या का सौदा मुंहबोला भगिना 19 वर्षीय सुमित सोलंकी (पंचवटी नगर, सोनारी निवासी) से किया था। सुमित ने अपने सहयोगी 19 वर्षीय कैलाश कर्मकार (पंचवटी नगर, सोनारी निवासी) के साथ मिलकर दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था।
आरोपियों के पास से एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक (जेएच बीपी -5975), घटना के समय पहने गए वस्त्र की बरामदगी कर ली गई है। हालांकि स्टूडियो में दिनदहाड़े हुई हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा प्रयास जारी है।