आगुईडांगरा हरिजन बस्ती में 4 महीने से जलमीनार खराब, लोग परेशान
Patamda: पटमदा प्रखंड मुख्यालय से सटे आगुईडांगरा गांव के हरिजन बस्ती में पिछ्ले 4 महीने से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। इससे गांव के सैकड़ों परिवारों को पेयजल के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के रवि सहिस ने बताया कि जलमीनार खराब होने की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी जा चुकी है लेकिन किसी तरह का ध्यान नहीं देने से उन्हें दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जलमीनार की मरम्मत नहीं होने से गर्मी के मौसम में और परेशानी और अधिक बढ़ने वाली है। ग्रामीण धनंजय सहिस, मोतीलाल सिंह, भंदू सहिस, पांडा सहिस , छोटू सहिस, अजीत सहिस, तुलसी सहिस, अनिल चंद्र सहिस, आदेश सहिस, गोपाल सिंह, भीम महतो, महानंद सहिस, गुरुपद सहिस, फुलचांद सहिस, रोहिन सहिस, राहुल सहिस, उत्तम सहिस, राजेश सहिस, रतन सहिस, हितू सहिस, जीतू सहिस, अर्जुन महतो, जगदीश सहिस आदि ने पटमदा बीडीओ से जल्द से जल्द जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की है।