पोखरिया पंसस देवयानी दास के पति प्रवीर उर्फ मंटू दास का निधन, शोक की लहर
प्रवीर उर्फ मंटू दास (फाइल फोटो)।
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया गांव निवासी पीडीएस दुकानदार प्रवीर कुमार उर्फ मंटू दास का करीब 50 वर्ष की उम्र में मंगलवार की अहले सुबह निधन हो गया। वह पिछले करीब एक साल से बीमार थे और उनका वेल्लोर में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन के बाद नियमित इलाज चल रहा था। वह पोखरिया पंचायत समिति सदस्य सह आजसू पार्टी की नेत्री देवयानी दास के पति थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पटमदा व बोड़ाम क्षेत्र में उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने बताया कि वह मिलनसार, मृदुभाषी एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी थे, उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटियां व एक बेटा को छोड़ गए हैं। उनके इलाज में आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने भी आर्थिक मदद की थी लेकिन बाद में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।