पटमदा में बीडीओ व सीओ ने किया फाइलेरिया की दवा खिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
Patamda: पटमदा के माचा स्थित सीएचसी भवन परिसर में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर एमडीए के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेन्द्र कुमार दास, सीएचसी प्रभारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा व सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा ने कई लोगों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई। यह अभियान 10 से 25 फरवरी तक चलने वाली है।
इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने खुद भी दवाओं का सेवन करते हुए लोगों को जागरूक किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. बेसरा ने बताया कि अभियान के पहले दिन पटमदा सीएचसी के अधीन आने वाले 157 गांवों के 311 बूथों पर फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गई। 11 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा डोर टू डोर घूमते हुए 2 वर्षों से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं के अलावे गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को दवाई का सेवन नहीं करना है। मौके पर बीएएम सुगदा मुर्मू, उत्तम कुमार मल्लिक, रविन्द्र कुमार दास, विप्लव दत्त, गोपाल गोराई समेत मुखिया, आंगनवाड़ी सेविका, सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।