कपाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 7 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी हुई 7 बाइक के साथ 3 आरोपी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त बात की जानकारी रविवार को चांडिल एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार विन्हा ने दी।
उन्होंने कहा कि शब ए बारात की रात्रि दस बजे मोहम्मद अनिसुर रहमान की एक स्कूटी चोरी हो गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर 6 अन्य दुपहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है जो विभिन्न जगहों से चोरी हुई थी।
एसडीपीओ ने कहा कि पीड़ित अनिसुर रहमान अपने घर के पास स्कूटी खड़ी कर भोजन कर रहे थे और भोजन के पश्चात नीचे उतर कर देखा तो उनकी स्कूटी गायब मिली। काफी खोजबीन करने के उपरांत नहीं मिलने पर कपाली ओपी में जाकर वाहन चोरी होने का लिखित आवेदन दिया था। कपाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरी गई स्कूटी की बरामदगी एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के दिशा निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में छापेमारी टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त कपाली डैम डूबी अंसार नगर निवासी फैयाज आलम उर्फ गलकट्टा, मिल्लत नगर निवासी मो. महफूज व ताजनगर निवासी मो. ईशरार हुसैन को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी एवं अन्य 6 बाइक को बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि यह लोग कपाली ओपी क्षेत्र के अलावे आसपास के क्षेत्र आजाद नगर मानगो में भी चोरी करते हैं एवं उनके द्वारा चोरी की गई वाहनों को बेचने के लिए कपाली निवासी रफीक आलम को देते थे जो बंगाल में उक्त चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचता था। उन्होंने कहा कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार सभी आरोपी बहुत ही शातिर प्रवृत्ति के हैं। यह लोग पूर्व में भी विभिन्न कांडों में जेल जा चुके हैं एवं सभी लोग यह अफवाह फैला कर रखे थे कि ये लोग पुराना मोटरसाइकिल खरीद- बिक्री का काम करते हैं। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा कुछ वाहनों के कागजात बाद में देने की बात कहकर उन्हें बेच देते थे।
इस छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा के अलावा पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि सुमित तिर्की, अब्दुल रज्जीक खान व कपाली ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।