पटमदा में बकाया मजदूरी मांगने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
Patamda : पटमदा थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव निवासी बाबुलाल सिंह ने उसी गांव के रहने वाले रूप सिंह व उनकी पत्नी सारथी सिंह, पुत्र बाबुराम सिंह एवं पुत्रवधू उर्मिला सिंह के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सोमवार को पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला रविवार शाम की बताई गई है।
इस संबंध में बाबूलाल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि रविवार की शाम को वह रूप सिंह के पास अपनी बकाया मजदूरी को लेने के लिए गया था। लेकिन रूप सिंह उसे बकाया राशि देने के बदले शराब पीने के लिए दबाव दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों में पहले बकझक हुई। इसके बाद रूप सिंह समेत अन्य तीन लोगों ने बाबुलाल पर हमला कर दिया और इस घटना में मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसके सिर में चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। परिजनों द्वारा पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में इलाज करवाया गया।