चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट ने बच्चों के बीच किया बांग्ला किताबों का वितरण
Jamshedpur: बुधवार को श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के सौजन्य से बांग्ला भाषा की किताबों का वितरण पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुखड़ाडीह में किया गया।
इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि झारखंड में बांग्ला भाषा के प्रचार हेतु बांग्ला किताब का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र बांग्ला भाषा -भाषी हैं इसलिए नई पीढ़ी को अपनी भाषा संस्कृति से अवगत कराने के लिए झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के साथ सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी दास, सचिव शंकर दास, कोषाध्यक्ष राहुल दास, सदस्य तापस कुमार दास, प्रभाकर दास, शुक्रा सिंह, धनु राज हेंब्रम, बीरबल दास, मोटू सिंह, टेल्को तियू एवं विद्यालय के प्रधानाध्यक अरूण कुमार, मनोज सिंह, बागुन पतर, मंजूषा केरकेट्टा, बेबी मार्डी व कल्पना भगत आदि मौजूद थे।