पगदा में महिलाओं ने छेड़ी अवैध शराब के खिलाफ मुहिम, नियमों का पालन नहीं करने वालों को सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के पगदा गांव के चार महिला समूहों से जुड़ीं दर्जनों महिलाओं ने बुधवार की शाम संयुक्त रूप से अवैध महुआ शराब भट्टी एवं बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में पगदा ग्राम हरि मंदिर महिला समूह, मां तारा महिला समूह, मां लक्ष्मी महिला समूह एवं राधा कृष्ण महिला समूह की महिलाएं शामिल थीं।
महिलाओं में रमनी महतो, ठाकुरमणि महतो व ललिता महतो ने बताया कि आए दिन शराब के नशे में गांव में लोगों द्वारा अपनी पत्नी, मां व बच्चों की पिटाई आम बात हो गई है। जहरीले शराब पीकर लोग अपनी सेहत भी खराब कर रहे हैं। इस मामले में शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधि कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिसके कारण गांव की महिलाओं ने आज बैठक कर गांव-गांव में घूम-घूम कर प्रत्येक शराब विक्रेताओं एवं बनगोड़ा में शराब बनाने वाले भट्टी संचालकों को चेतावनी दी गई। महिलाओं द्वारा दो दिनों के अंदर शराब के सभी अवैध कारोबार को बंद नहीं करने पर एवं कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने पर 20 हजार का जुर्माना, झाड़ू एवं चप्पल से पिटाई करने एवं इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर गांव एवं समाज से बहिष्कार का संकल्प लिया गया।