रांची के अपर बाजार में आग लगने से मची अफरा तफरी, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू
Ranchi: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार के महावीर चौक स्थित शर्मा टॉवर में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। अचानक शर्मा टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। बिल्डिंग में आग कैसे लगी अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आयी है, हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बिल्डिंग में आग लगी है।