ग्रामीणों की समस्याओं पर पटमदा सीओ की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता, कई बिंदुओं पर बनी सहमति
Patamda: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार दास की पहल पर ओड़िया पंचायत भवन में त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। इसमें पत्थर खदानों एवं क्रशरों से जुड़े व्यवसायी, ग्रामीण एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। मौके पर विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु विस्तृत चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
ओड़िया, बनकुंचिया एवं काश्मार पंचायत में संचालित विभिन्न पत्थर खदानों एवं क्रशरों की वजह से आम लोगों को हो रही विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर अंचलाधिकारी ने पत्थर कारोबारियों को निर्देश दिया कि रास्ता में प्रतिदिन पानी का छिड़काव करवाएं। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों और मैट्रिक व इंटर बोर्ड के परीक्षार्थियों के आने-जाने के समय भारी वाहनों का आवागमन बंद रखने का निर्देश दिया गया। ब्लास्टिंग के कारण हो रही समस्याओं के समाधान हेतु अवैध ब्लास्टिंग को रोकने का निर्देश दिया गया। साथ ही ओवर लोडेड वाहनों का आवागमन को रोकने का निर्णय लिया गया।
मौके पर मौजूद पटमदा प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास, कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, जेएलकेएम कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रमुख व्यक्तियों के अलावा पत्थर कारोबारियों ने सहमति जताई।