शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को किया पुरस्कृत
Gurabanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के आसनबनी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पंडित रघुनाथ मुर्मू अंचार क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्य के शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक रामदास सोरेन के हाथों विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच में झिलिक मिलिक एफसी ने सुपर स्टार एफसी को पराजित किया। तृतीय स्थान पर मुर्मू एफसी खेजुरदाढ़ी और चतुर्थ स्थान पर डीएमएफसी की टीम रही। विजेता टीम को 25 हजार, उप विजेता को 19 हजार और सेमीफाइनल में पराजित दलों को 9 हजार 5 सौ की दर से नकद पुरस्कार दिया गया।
मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल के माध्यम से युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मिलता है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुनील टुडू, ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा, झामुमो नेता जगदीश भकत, कालिपद गोराई व भोगन मुर्मू समेत ग्रामीण उपस्थित थे।