चौकीदार परीक्षा की सूची जारी, मेडिकल जांच 27 से
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के 224 उत्तीर्ण चौकीदार अभ्यर्थियों की मेधा सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। अब इन सभी की मेडिकल और सर्टिफिकेट जांच होगी। इसकी तिथि भी जारी कर दी गई है। 27 फरवरी से मेडिकल जबकि 28 फरवरी से सर्टिफिकेट की जांच होगी।
मेधा सूची के क्रमांक एक से 44 तक वालों की 27 व 28 को, 45 से 105 तक वालों की 28 फरवरी व एक मार्च को, 106 से 165 तक वालों की एक व तीन मार्च को जबकि 166 से 224 वालों की तीन और चार मार्च को क्रमश: मेडिकल और सर्टिफिकेट जांच होगी।
मेडिकल जांच सदर अस्पताल में, जबकि सर्टिफिकेट की जांच पुराना कोर्ट स्थित आइटीडीए भवन में होगी। जांच का समय पूर्वाह्न 11 बजे से तय किया गया है। जहां तक मेडिकल व सर्टिफिकेट जांच का मामला है, अभ्यर्थियों को मूल एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सभी शैक्षणिक मूल प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करनी पड़ेगी। साथ ही उन्हें अपने सभी प्रमाणपत्रों की दो-दो फोटो कॉपी भी अपने साथ लाना होगा।
हाई कोर्ट में है मामला
इस परीक्षा परिणाम के खिलाफ फेल अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रखी है। और कोर्ट ने पहली सुनवाई में कहा था कि वह नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक नहीं लगा रहा, परंतु आदेश से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी। इसलिए जब जिला प्रशासन फाइनल रिजल्ट निकालेगा तो वह भी अपने आदेश में यह बात लिखेगा, इसकी पूरी संभावना है। जिले में चौकीदारों के कुल 305 पदों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी। इसके लिए बीट वार आरक्षण तय किया गया था। परीक्षा में पूछे गये सवालों को लेकर फेल अभ्यर्थियों को आपत्ति थी, इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।