इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड में पटमदा-बोड़ाम प्रखंड के 18 छात्र -छात्राएं सफल, हर्ष
पिंकी सिंह, जयदीप महतो, मौसमी महतो, काजल महतो, राजेश कुंभकार, सचिन कुंभकार, संजीव कुमार महतो, श्रेया सिंह व भूमिका मिश्रा।
Patamda: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड के लिए इस वर्ष पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के 18 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल करते हुए अपने क्षेत्र के साथ -साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार यहां के बच्चों को मिल रही सफलता से अभिभावक उत्साहित हैं।
तुषार मंडल
रुपाली महतो
सफल विद्यार्थियों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहाड़पुर के 10वीं का छात्र संजीव कुमार महतो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लायलम के 10वीं की छात्रा पिंकी सिंह और काजल महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ासुसनी के 8वीं की छात्रा श्रेया सिंह लाया, मध्य विद्यालय हुडुंबिल के 8वीं के जयदीप महतो और कक्षा 6 की छात्रा मौसमी महतो, साउथ प्वाइंट स्कूल 9 वीं के वैष्णवी शर्मा, अभिजीत कुमार और 10वीं के छात्र आदित्य कुमार यादव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोड़सा के 10वीं के छात्रों राजेश कुंभकार और सचिन कुंभकार, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा 9वीं की छात्रा वीणा महतो, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा के 9वीं के छात्र तुषार मंडल, प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा के 10वीं की छात्राएं भूमिका मिश्रा और वर्षा महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटमदा बस्ती के 8 वीं की छात्रा रूपाली महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धादकीडीह 8वीं की छात्रा सोहागी सोरेन और उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगाटाड़ के कक्षा 6 की छात्रा कुमारी अंजली दास शामिल हैं। सभी विद्यार्थियों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 10 हजार का पुरस्कार मिला है। पुरस्कार राशि से इंस्पायर्ड मानक अवॉर्ड की अगली प्रतियोगिता के लिए प्रोजेक्ट बनाएंगे।