कोमात्सु कंपनी ने साकची हाई स्कूल को प्रदान किए 13 कंप्यूटर और अन्य उपकरण
Jamshedpur: जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी कोमात्सु ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत जमशेदपुर स्थित साकची हाई स्कूल को 13 उच्च गुणवत्ता वाले कंप्यूटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान की। स्कूल के पूर्व छात्र सोमनाथ चक्रवर्ती, जो वर्तमान में कोमात्सु कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, ने यह सामग्री स्कूल प्रबंधन को हस्तांतरित की। इस अवसर पर उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी स्कूल के विकास में हर संभव सहयोग करेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से विद्यालय के उत्थान में योगदान देने की अपील की।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी, सचिव देवदास विश्वास, उपाध्यक्ष प्रवीर चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष अजय चक्रवर्ती, प्रधानाध्यापक प्रणब कुमार घोष, पूरबी घोष, कौशिक डे, कुणाल कर, शांतनु बोस, सुभेंदु विश्वास, शिवानी घोष, सुब्रतो सहित शिक्षकगण आदि उपस्थित थे। इस मौके पर कई छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।