10 घंटे बाद सीओ व थानेदार के प्रयास से बनी सहमति, 1 बजे उठाया गया शव
Patamda: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के समीप जामस्थल पर डटे 100 से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार की रात करीब 1 बजे प्रशासन के साथ हुई वार्ता के दौरान मुआवजे पर बनी सहमति के बाद शव को उठाने दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत के मामले में करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास व प्रभारी थानेदार पुरुषोत्तम कुमार राय आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझाने में सफल रहे। मौके पर कमलपुर व पटमदा थाने के पुलिस जवान एवं ग्रामीण भूखे प्यासे जमे रहे।
सीओ ने बताया कि तत्काल दोनों मृतकों के परिजनों को 1.15 लाख रुपए के हिसाब से 2 लाख 30 हजार की राशि बुधवार की सुबह 10 बजे तक देने पर लिखित समझौता किया गया। इसके बाद वाहन मालिक द्वारा बीमा क्लेम की राशि करीब 15-15 लाख रुपए जल्द से जल्द दिलाने हेतु मदद करने का आश्वासन दिया गया है। गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल के बांदोवान क्षेत्र से किसी क्रशर पर जा रहा तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार कांकू निवासी संदीप सिंह एवं बंगाल के हेंसला निवासी राजेश सिंह की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर ही संदीप सिंह की मौत होने से स्थानीय ग्रामीण उसके शव के सामने सड़क को जाम कर दिया था। जबकि राजेश की मौत बांकुड़ा अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते में ही हो गई थी। सड़क जाम में मुख्य रूप से परमेश्वर माझी, सुजीत महतो, सुनील महतो, भैरव महतो, साहेबराम महतो, सहदेव महतो, सुब्रत महतो, मृत्युंजय महतो आदि समेत 100 से अधिक लोग मौजूद थे।