पटमदा के जाल्ला में तेज रफ्तार अपाचे ने मोपेड को मारी टक्टर, अधेड़ की मौत, युवक गंभीर
Patamda: बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर जाल्ला गांव के पास हुई सड़क दुघर्टना में जाल्ला गांव निवासी तरणी महतो (55) की मौत हो गई। जबकि इस घटना में आगुईडांगरा निवासी हरिपद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुई। सूचना पाकर पहुंचे पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा व मिलन दास आदि ने पहुंचकर तत्काल मदद की एवं गंभीर रूप से घायल दोनों को एम्बुलेंस से माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिपद सिंह को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार हरिपद सिंह बेलटांड़ चौक से ही रैश ड्राइविंग करते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। जाल्ला में चिड़का घर के समीप पहुंचते ही टर्निंग प्वाइंट पर उसने अपना नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से अपनी टीवीएस मोपेड पर मानगो बाजार जा रहे किसान तरणी महतो को जोरदार टक्कर मार दी। किसान अपने घर से सब्जी लेकर बेचने के लिए निकले थे। अपाचे ने गलत दिशा में जाकर मोपेड को टक्कर मारी। घटनास्थल पर रक्तस्राव काफी अधिक होने की वजह से तरणी महतो की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।