पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 20 शिक्षक – शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट आरोग्य दूत का पुरस्कार, विद्यालयों में खुशी का माहौल
कार्यक्रम में शामिल शिक्षिकाएं
Jamshedpur : शनिवार को सिदगोड़ा के टाऊन हॉल में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम के 11 प्रखंडों के 110 उत्कृष्ट आरोग्य दूतों को सम्मानित किया गया। इसमें पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के भी 10- 10 शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया है, इससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है और उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं।
कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से किया गया। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल ने कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में 16 महत्वपूर्ण विषय शामिल किए गए हैं, जो बच्चों और किशोरों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक हैं। माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों के मार्गदर्शक होते हैं और उनके भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जोगेश्वर प्रसाद ने विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आरोग्य दूतों की भूमिका किशोर-किशोरियों को स्वस्थ एवं जागरूक नागरिक बनाने में अहम होती है। इस अवसर पर जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. अनन्य मित्रा, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट मौसमी रानी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, प्रेमा मरांडी, सी-3 संस्था के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार एवं शिक्षा विभाग से विक्टर विजय सामद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवींद्र नाथ ठाकुर ने किया।
सम्मानित शिक्षक- शिक्षिकाओं में पटमदा प्रखंड से अंजू दत्ता, डोली दत्ता, सीमा दे, स्नेहछाया महतो, पुरुषोत्तम राय, श्वेता, रीना महतो, मधुमिता गोराई, पार्थ सारथी मंडल, जनार्दन गोराई व मकरू सोरेन आदि शामिल हैं।