22 बिरसा आवास का काम पूरा, भुगतान नहीं होने पर बीडीओ से मिले मोहनपुर के लाभुक
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत भूला पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी 22 सबर परिवारों के लिए स्वीकृत बिरसा आवास योजना की अंतिम किस्त की राशि नहीं मिलने से उनलोग काफी चिंतित हैं। अब बीडीओ से मिलने के बाद उनमें भुगतान की उम्मीद जगी है। इस संबंध में पीएलवी निताई चंद्र गोराई ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्वी सिंहभूम द्वारा संचालित डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान के तहत करीब डेढ़ माह पहले गांव पहुंचने पर सबर समुदाय के लोगों ने उनसे अपनी पीड़ा बताई थी। इसके बाद उन्होंने लाभुकों को लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। वहां से बीडीओ को दूरभाष पर ही मामले का समाधान करने का निर्देश मिलने पर बीडीओ किकू महतो ने लाभुकों को अपने कार्यालय में बुलाया।
गुरुवार को निताई चंद्र गोराई के नेतृत्व में बीडीओ कार्यालय पहुंचे लाभुकों ने बताया कि 2019-20 में स्वीकृत 22 बिरसा आवास पूर्ण होने के बाद भी जेई एवं पंचायत सचिव के व्यक्तिगत शर्तों को पूरा नहीं करने पर उनकी अंतिम किस्त का भुगतान रोक दिया गया है। बीडीओ ने अपने कार्यालय में जेई एवं पंचायत सचिव को फटकार लगाई और अगले दो दिनों के अंदर सभी 22 परिवारों को 16- 16 हजार रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया। बीडीओ की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई से लाभुकों ने राहत की सांस ली। लाभुकों ने बताया कि उनलोग गांव के लोगों से उधार लेकर आवास का काम पूरा कर चुके हैं। बीडीओ ने सबर समुदाय के लोगों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उनसे सीधे मुलाकात करें, समाधान किया जाएगा।