बोड़ाम के लावजोड़ा में 24 प्रहर अखंड राधानाम संकीर्तन शुरू
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा गांव में हर साल की भांति इस साल भी राधागोविंद मंदिर में सोलआना कमेटी की ओर से 24 प्रहर अखंड राधानाम संकीर्तन महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को हुआ। नाम संकीर्तन बुधवार को धूलट के साथ समापन होगा। कमेटी के सदस्य निताई चंद्र गोराई ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में विभिन्न क्षेत्रों के छह कीर्तन मंडलियां शामिल हैं।
इसमें प्रफुल्ल दास संप्रदाय (बेलडीह, बोड़ाम), राहुल गोस्वामी (गोसाईडीह, मानबाजार), भाई -भाई संप्रदाय धीरेन महन्त (छागुलिया, बांकुड़ा), कर्णदेव बाउरी संप्रदाय (बेलियासोल, बांकुड़ा), नेपाल दास संप्रदाय (सोनादह, बाराबाजार), सुकेन कुमार संप्रदाय (जामबाइद, आड़सा) है। इस अनुष्ठान को सफल बनाने में कमेटी के कवि गोराई ,भास्कर सिंह, आदित्य गोराई, कालीपद गोराई, बादल महतो समेत अन्य लोग सराहनीय योगदान दे रहे हैं।