भूला में 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन शुरू, उमड़ रहे श्रद्धालु
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के भूला हरि मंदिर में सार्वजनिक कमेटी की ओर से 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है। ग्राम प्रधान संतोष सिंह काहन ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन शुक्रवार तक चलेगा और शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान का समापन धूलट और प्रसाद वितरण के साथ होगा। उन्होंने बताया कि 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन में 6 मंडलियां कीर्तन प्रस्तुत कर रही हैं।
बताते हैं कि दोल पूर्णिमा के उपलक्ष्य में भूला हरि मंदिर में करीब तीन दशक पहले से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है और इसमें ग्रामीण उत्साह के साथ भाग लेते हैं। आयोजन के सफल संचालन में ग्राम प्रधान संतोष सिंह काहन, शिक्षक दुखुराम सिंह, सुनील कुमार सिंह, निहार रंजन सिंह व विजय कुमार सिंह, गंगाधर मुखर्जी, रंजीत सिंह, कनक नारायण सिंह, उत्तम सिंह, सुभाष महतो, आदित्य मुखर्जी, देवेन मुखर्जी, मानिक गोप, कृष्णपद गोराई, महेश गोराई, रजनीकांत सिंह, राहुल, रमेश, भरत, गोबिंद, जीवन, सोनू, देवाशीष, कल्लोल व राजीव सिंह आदि सक्रिय हैं।