पटमदा मुख्य सड़क पर दुर्घटना में 3 घायल, नशे में धूत मोपेड सवार गिरा पुलिया के नीचे
Patamda: टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर लावा गांव में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई एक सड़क दुघर्टना में 3 व्यक्ति घायल हो गए। तीनों पटमदा थाना क्षेत्र के दिघी गांव के निवासी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों व्यक्ति एक मोपेड वाहन पर सवार होकर बामनी की ओर से अपने घर लौट रहे थे। नशे की हालत में होने की वजह से वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और मल्लिक तालाब के पास स्थित पुलिया के नीचे गिर गए।
इस घटना में टीवीएस मोपेड जलापूर्ति हेतु बिछाए गए पाइप में फंस गया जबकि उसपर सवार लोग पुलिया के नीचे जा गिरे। सूचना पाकर पहुंचे पटमदा थाना के पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी वाहन पर लादकर माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में कृष्णपद महतो (40) के सिर एवं चेहरे पर चोट लगी है जिसका इलाज जारी है जबकि घासीराम भुईयां (45) एवं शिशिर भुईयां (55) को मामूली चोट होने की वजह से छुट्टी दे दी गई है।