कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की 3 छात्राएं सेपक टकरा की झारखंड टीम में शामिल, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने को आंध्र प्रदेश रवाना
Patamda: 68वीं एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) अंडर-14 सेपक टकरा प्रतियोगिता हेतु बनी झारखंड टीम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की 3 छात्राएं भी शामिल की गई हैं। इसमें ललिता हांसदा, ललिता बास्के व दुनिया टुडू हैं जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होगा।
मंगलवार को रांची से हरी झंडी दिखाकर अंडर 14 बालक व बालिका दोनों टीम को रवाना किया गया। बालक वर्ग में गोपी हांसदा, राजवीर कुमार महतो, मलय द्विवेदी, सत्यम कुमार महतो व चंदन कुमार महतो शामिल हैं जबकि बालिका वर्ग में ललिता हांसदा, ललिता बास्के, पार्वती कुमारी, नजमीन खातून, सुनीता टुडू के साथ कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, स्वतंत्र प्रकाश गौतम मैनेजर दुर्गा पूर्ति रवाना हुए।