पटमदा के कुलटांड़ में आयोजित शिविर में 337 मरीजों की निःशुल्क जांच
कुलटांड़ में शिविर का उद्घाटन करते अतिथि।
Patamda: पटमदा प्रखंड के कुलटांड़ स्थित श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ. मुकुंद प्रधान स्मृति सेवा न्यास, जमशेदपुर की ओर से आयोजित कैंप में 337 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई। शिविर में हृदय रोग, चर्म रोग, सामान्य रोग, उदर रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, दंत, मूत्र, कैंसर, किडनी, हड्डी, शिशु, शिशु हृदय, शल्य चिकित्सा, स्त्री व फेफड़ा रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की।
इस मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र के रामनाथ सिंह, शरत सिंह सरदार, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, पंचानंन दास, कृष्णपद सिंह, यदुनाथ गोराई, भारत साहू , मुरारी कुमार, देवेंद्र कुंभकार आदि मौजूद थे।