रंगदारी मांगने व फायरिंग करने के मामले में 4 गिरफ्तार, जेल
Gurabanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुढ़ाठाकरा गांव में 27 जनवरी को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों ने गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपियों में गुरु चरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार, जीवन कर्मकार उर्फ लादु कर्मकार, सोकेन कर्मकार और काशीनाथ कर्मकार शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरु चरण कर्मकार का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ गुड़ाबांदा थाने में हत्या का मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मैगजीन, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चार अन्य मोबाइल बरामद किए हैं। चारों आरोपी शुक्रवार को माछभांडार में अपराधिक घटना की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपियों को खदेड़कर हिरासत में लिया। सभी आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।