बांकादा के 40 परिवार कर सकते हैं चुनाव का बहिष्कार, 6 माह से जलमीनार खराब होने से आक्रोशित हैं ग्रामीण
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बांकादा गांव के मुदी पाड़ा का जलमीनार करीब 6 महीने से खराब पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है और नाराज ग्रामीण विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मूड बना रहे हैं।
गांव के रंजित प्रमाणिक ने बताया कि जलमीनार के खराब होने की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई है परंतु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। इससे 40 परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि मुदी पाड़ा में पेयजल हेतु एकमात्र उपाय जलमीनार ही है। इस समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों की मांग की है कि 13 नवंबर मतदान के पहले तक अगर जल मीनार को ठीक नहीं किया गया तो लोग वोट बहिष्कार भी कर सकते हैं।
ग्रामीणों में श्रावण मुदी, रंजित प्रमाणिक, मुचीराम तंतुबाई, किंकर मुदी, सुनिल मुदी, सन्तोष मुदी, शिशिर मुदी, परमेश्वर मुदी, कर्मू मुदी, मेनका मुदी, सुमित्रा मुदी व सरस्वती प्रमाणिक आदि शामिल हैं।