उमवि दामोदरपुर के 5 व भूला के 1 विद्यार्थी को एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता
Patamda: कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। इसमें बोड़ाम प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर के पांच विद्यार्थी सफल हुए हैं। कक्षा 7 की प्रीतिलता सिंह और हिमानी सिंह, 6 के अंचिता सोरेन और मानिक सिंह, 5 के चिरगाल हांसदा शामिल हैं।
विद्यालय के पांच विद्यार्थियों को एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार राय, शिक्षक हलधर पांडा, परितोष महतो, संतोष महतो, दीपक कुमार महतो, बाबू छोटेलाल ने हर्ष व्यक्त किया है। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूला के 5 वीं कक्षा की चंद्रिका सिंह ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।