सदस्यता अभियान शिविर में सोनारी मंडल में मिस्ड कॉल कर भाजपा से जुड़े 567 लोग
भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू हुए शामिल
Jamshedpur: भाजपा सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में सोनारी राममंदिर अटल चौक में शनिवार को सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 567 लोगों ने अपने मोबाईल से मिस्ड कॉल कर भाजपा की सदस्यता ली। शिविर में पहुंचे भाजपा के झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान भाजपा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का एक अवसर है। उन्होंने मंडल कमिटी को बस्ती एवं हर क्षेत्र के चौक चौराहे पर इस तरह कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री नंदी प्रसाद, जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूरण वर्मा, महावीर सिंह, उज्ज्वल सिंह, अभिषेक डे, प्रदीप सिंह व संजय रजक आदि कार्यकर्ता शामिल थे।