पटमदा के सतीघाटा गायत्री आश्रम में 9 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन
Patamda : पटमदा प्रखंड के माचा- आगुईडांगरा सतीघाटा गायत्री आश्रम में गुरुवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में युग ऋषि वेदमूर्ति परम पूज्य गुरुदेव प. राम शर्मा आचार्य एवं माताजी भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 9 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान आगुईडांगरा तालाब से 351 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल मंदिर में स्थापित की।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पटमदा के जिला खगेन चंद्र महतो, बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, बिड़रा पंचायत के उप मुखिया गोपाल गोराई, बजरंगबली कुलटांड़ मंदिर के जम्मू वाले बाबा सपरिवार शामिल हुए। कलश स्थापना के बाद 9 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। शाम में माचा, पटमदा, बिड़रा व आगुईडांगरा गांव से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में गायत्री परिवार के प्रफुल्ल महतो, हिमांशु महतो, दमयंती महतो, भाकडु सहिस, राज नारायण दत्ता, दुर्योधन सहिस, शक्ति सिंह, भरत नमाता, पेलाराम सिंह, कालीपद महतो व गुरुदेव महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।