गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में 9500 सीएफटी बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
Gurabanda: पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा पुलिस द्वारा सोमवार को बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के भालकी मौजा में लघु खनिज बालू का अवैध भण्डारण पाया गया।
पुलिस के द्वारा पूछताछ के क्रम में बालू लघु खनिज का अवैध भण्डारण एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा (काशीडीह) निवासी हरेराम टुडू द्वारा अवैध भण्डारण किए जाने की जानकारी सामने आई। इस संबंध में गुड़बांदा थाना में अवैध माइनिंग निवारण अधिनियम के तहत केस संख्या 06/25 दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो ने बताया कि 9500 सीएफटी बालू जब्त किया गया है।