चांडिल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर
Chandil: चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा पुलिया में शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार गम्हारिया निवासी एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक का चालक घाटशिला के जगन्नाथपुर गांव निवासी शिबू सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल युवक शिबू सोरेन ने बताया कि मृतका रीना हांसदा उसके बड़े भाई की साली थी। वह आदित्यपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है जबकि रीना एक स्कूल की शिक्षिका थी। दोनों गम्हारिया थाना क्षेत्र के हथियाडीह से कांदरबेड़ा होते हुए चांडिल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आये अज्ञात भारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
घटना के बाद दोनों बीच सड़क पर गिर गए और वह कुछ भी समझ नहीं पा रहा था। कुछ देर बाद जब उठकर देखा तो रीना का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची चांडिल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस पर दोनों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने रीना को मृत घोषित कर दिया जबकि शिबू का इलाज जारी है। चांडिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ताकि वाहन का पता लगाया जा सके और पीड़ित परिवार की मदद की जा सके। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही के कारण शहरबेड़ा से चिलगू तक सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। विगत 9 महीनों से शहरबेड़ा से चिलगू तक एक ही साइड पर दोनों दिशाओं के वाहनों की आवाजाही होने के कारण लगातार सड़क दुघर्टना हो रही है। पिछले 9 महीनों के दौरान 16 मौतें हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण सड़क को लेकर जनप्रतिनिधि मौन हैं और कभी आवाज नहीं उठाते हैं।