पटमदा में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार बच्चे को मारी टक्कर, रिम्स रेफर
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाल्ला गांव में सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक 8 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। यह घटना बेलटांड़-बोड़ाम मुख्य सड़क के बीच टुसू मेला स्थल के पास हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक जाल्ला गांव निवासी सामंत बास्के का पुत्र प्रकाश बास्के अपनी साइकिल से टुसू मेला जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे प्रकाश बीच सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गया। इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई है और उसके दोनों पैर की हड्डी टूट गई जबकि शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोट है। उसकी साइकिल के भी कई टुकड़े हो चुके हैं।
बाइक चालक खेरुआ टोला काशियागोड़ा निवासी युवक संजय महतो अकेले ही लोवाडीह से मेला घूमने आ रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में घायल प्रकाश को पहले माचा स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। इसके बाद टीएमएच अस्पताल ले जाने पर उसके इलाज में प्रतिदिन 50 हजार रुपए का खर्च बताए जाने पर उसे रिम्स, रांची ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। गौरतलब हो कि क्षेत्र में हमेशा सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं और घटना को अंजाम देने वाले बाइक चालकों में टीनएजर्स अधिक होते हैं। इन सारी दुर्घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है ताकि क्षेत्र में बेवजह किसी व्यक्ति की जान नहीं जाएं। स्थानीय प्रशासन को भी तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
दुर्घटना में घायल प्रकाश बास्के