मध्य विद्यालय पटमदा में परीक्षा दे रही एक छात्रा की तबीयत बिगड़ी, केंद्र में ही हुआ इलाज
Patamda: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा के छठे दिन बुधवार को पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों मध्य विद्यालय पटमदा (बीआरसी) में इंटर के 84 विद्यार्थियों और एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में इंटर के 44 विद्यार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी। दोनों जगह शत- प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
मध्य विद्यालय पटमदा में इंटर की परीक्षा दे रही एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा की छात्रा सुजाता महतो की तबीयत अचानक बिगड़ने पर केंद्राधीक्षक ने पटमदा सीएचसी की मेडिकल टीम को बुलाकर इलाज करवाया। इसके बाद उस छात्रा ने परीक्षा दी। एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में केंद्राधीक्षक डॉ. मिथिलेश कुमार और मध्य विद्यालय पटमदा में केंद्राधीक्षक नीतिश कुमार उपस्थित थे। दोनों परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई।