Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लावा टोला बेलटांड़ बाजार निवासी एक युवक की लाश मंगलवार को पुलिस ने उसके घर से फांसी पर झूलते हुए बरामद किया है। बताते हैं कि पेशे से दुकानदार अनिल साव (35 वर्ष) पिछले करीब एक साल से मानसिक तनाव में था।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
बताते हैं कि आर्थिक तंगी के कारण उसने सोमवार की देर रात अपनी दुकान के पीछे वाले कमरे में पंखा के हुक पर साड़ी का पाड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों को इसकी जानकारी तब मिली जब सुबह में उसकी पत्नी संगीता देवी कमरे का दरवाजा खोलने गई। दरवाजा अंदर से बंद होने पर पत्नी को शक हुआ और इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दिए जाने पर दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
वह चार भाइयों में तीसरा था। घटना के बाद मौजूद उसके पिता भवानी साव, बड़ा भाई राजकुमार साव व अन्य भाइयों में शिवकुमार व भोला ने बताया कि वह पिछले कई माह से गुमसुम रहता था और किसी से भी बातचीत नहीं करना चाहता था। चारों भाई का परिवार अलग रहता था। मृतक की एक बेटी करीब 8 साल की जबकि बेटा करीब 2 साल का है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में बेलटांड़ निवासी मदन महतो ने बताया कि सोमवार की रात को दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बांग्ला जात्रा के कार्यक्रम से लौटते वक्त अनिल को अपनी दुकान के बाहर करीब 2 बजे देखा गया था संभवतः उसके बाद ही उसने घटना को अंजाम दिया होगा। संभवतः कार्यक्रम को लेकर ही घरवाले निश्चिंत थे कि शायद वह उसमें शामिल होने गया होगा इसलिए घर के सभी लोग सो गए थे।