पटमदा में हुई सड़क दुर्घटना में नीमडीह निवासी एक युवक की मौत
Patamda : पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलटांड़ – बोड़ाम मुख्य सड़क पर जाल्ला गांव के समीप शुक्रवार की देर रात नीमडीह थाना क्षेत्र के बाघाडीह निवासी 34 वर्षीय युवक निखिल सिंह की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक निखिल अपने घर से पश्चिम बंगाल के किसी गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था कि बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।
मामले की जानकारी मिलने पर पटमदा पुलिस ने उसे गंभीर हालत में माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर पटमदा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति शुक्रवार की रात 9 बजे ससुराल जाने के लिए बाइक लेकर अकेले ही घर से निकला था। पटमदा पुलिस के अनुसार युवक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।