एडीसी भागीरथ प्रसाद ने पटमदा के धुसरा जनजाति आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
शिक्षक एवं कर्मचारियों को 7 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत, वेतन मांगने पर स्कूल से निकालने का भी आरोप
Patamda : उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शनिवार को एडीसी भागीरथ प्रसाद ने अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय धुसरा, पटमदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में छात्रावास की क्षमता, निवासरत छात्र-छात्राओं की संख्या, सफाई व्यवस्था, कमरे और बिस्तरों की स्थिति, पेयजल का स्रोत, शौचालय की स्थिति, बिजली व सोलर बिजली की उपलब्धता, नियमित स्वास्थ्य जांच, खेलकूद की सुविधाएं, स्वास्थ्य जांच की अंतिम तिथि, शिकायत रजिस्टर, मेनू के अनुसार भोजन दिया जाता है या नहीं आदि बिंदुओं पर जांच की गई।
एडीसी भागीरथ प्रसाद ने जनजाति आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, पठन-पाठन की स्थिति में पाया कि 60 आदिम जनजाति के पहाड़िया सबर बच्चों के लिए प्रतिदिन मात्र 3 किलो दूध, सप्ताह में एक दिन रविवार को 4 किलो मुर्गा, नाश्ता से अंडा गायब एवं कम मात्रा में सब्जियां बच्चों को दी जाती हैं। इसके अलावा शौचालय के सभी दरवाजे जर्जर पाए गए। स्कूल में बीते 18 वर्षों से कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को स्कूल का संचालन कर रही सेवा दुमका ट्रस्ट द्वारा बीते 7 माह से वेतन नहीं दिया गया है। वेतन की मांग करने पर शिक्षकों को काम से बैठा दिया गया है। जिसका असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है।
शिकायत मिलने पर एडीसी ने सेवा दुमका ट्रस्ट के संचालक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद से मामले की जानकारी ली। एडीसी ने स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य सविता चटर्जी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व छात्रावासों में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा एडीसी ने पटमदा इंटर कॉलेज, जाल्ला व प्लस टू उच्च विद्यालय बांगुड़दा स्थित छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास आदि कर्मचारी मौजूद थे।