अपर उपायुक्त का पटमदा दौरा, विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
Patamda : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शनिवार को अपर उपायुक्त (एडीसी) भागीरथ प्रसाद ने पटमदा की खेड़ुआ पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी संस्थाओं के माध्यम से आमजनों को दी जाने वाली सुविधाओं व सेवाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में एडीसी ने मनरेगा की योजनाएं, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ सब सेंटर, जन वितरण प्रणाली व अंचल कार्यालय में हल्का के साथ बैठक कर म्यूटेशन एवं लंबित मामले की जांच की। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण, बच्चों व गर्भवती माताओं की सेहत, पेयजल समस्या व शौचालय की निगरानी करते हुए उचित परामर्श दिए।
जन वितरण प्रणाली दुकानों से ससमय खाद्यान्न के वितरण की जांच की गई। मौके पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग व सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास आदि उपस्थित थे। दूसरी और जिला नियोजन पदाधिकारी ने बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत कुईयानी पंचायत के विभिन्न गांव में चल रही सरकारी योजनाओं एवं संस्थाओं का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर बोड़ाम बीडीओ, सीओ आदि पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।