शीतला मंदिर में पूजा व शहीदों को श्रद्धांजलि के पश्चात विमल बैठा ने किया जुगसलाई से नामांकन
नामांकन को जाते विमल बैठा
Patamda: साकची शीतला मंदिर में सुबह-सुबह पूजा- अर्चना करने व साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की समाधि पर माल्यार्पण के पश्चात शुक्रवार को करीब 11 बजे झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के प्रत्याशी विमल बैठा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में जुगसलाई (एससी) सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
इससे पूर्व साकची आमबागान मैदान में उनके समर्थकों की भीड़ पूरे विधानसभा क्षेत्र से जुटी थी और वहां समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत करने के पश्चात उन्होंने पदयात्रा करते हुए नामांकन को पहुंचे। मौके पर जेबीकेएसएस सुप्रीमो संजय मेहता जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो, विमल बैठा जैसा हो, नारे के साथ उत्साह दिखाते हुए शामिल हुए। मौके पर उनके साथ रेखा कालिंदी, संजीव दास, संजय दास, सुखमय डे, अजय महतो, देवेंद्र कुंभकार, विवेक सहिस, गुणधर दास, विमल रजक, सुनील रजक, बाबलू मिश्रा आदि मौजूद थे।