बांसतोला में आयोजित टुसू मेले में आगुईडांगरा को मिला पहला पुरस्कार
मेला में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि, जिला पार्षद व अन्य।
Patamda : पटमदा प्रखंड की लावा पंचायत अंतर्गत बांसतोला गांव में एसकेएमसी कमेटी के तत्वावधान में हर साल की भांति इस साल भी एक दिवसीय टुसू मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुखिया कानुराम हेम्ब्रम ने फीता काटकर किया। इस दौरान दूर दराज से कई दल टुसू लेकर पहुंचे और टुसू गीतों पर जमकर थिरकते रहे।
टुसू में पहला पुरस्कार आगुईडांगरा के माधव सिंह को 4 हजार, दूसरा पुरस्कार काशीडीह को तीन हजार, तीसरा पुरस्कार पटमदा को डेढ़ हजार रुपये दिया गया। शाम में जमशेदपुर से आये हुए बूगी-बूगी डांस ग्रुप के द्वारा डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से काफी संख्या में पहुंचे महिलाओं ने देर शाम तक कार्यक्रम का आंनद लिया। इस दौरान अतिथियों के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा शामिल हुए। मेला को सफल बनाने में तारापद हांसदा, प्रधान हांसदा, जयराम हांसदा, फुलान्द हांसदा, बिभूति भूषण हांसदा, धनंजय हांसदा, मलिंद्र हांसदा, सुखेन हांसदा, मनसा राम हांसदा, राजू हांसदा, प्रधानकानुराम हेम्ब्रम, सुभाष चंद्र हेम्ब्रम व लखन हांसदा आदि का सराहनीय योगदान रहा।