पटमदा में अमृत ग्राम विकास ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Patamda : बंगाल सीमा से सटे पटमदा के कमलपुर थाना अंतर्गत आदिवासी बहुल लायाडीह गांव में शनिवार को अमृत ग्राम विकास की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर व विशिष्ट अतिथियों में पंसस निर्मल पावरी, समाजसेवी बबलु महतो, कमलकांत महतो व विशाल महतो शामिल हुए। इस संबंध में लायाडीह निवासी समाजसेवी मनसाराम पावरी ने बताया कि अमृत ग्राम विकास की ओर से हर साल की भांति इस साल भी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक बालिकाओं का 100, 200 व 400 मीटर दौड़, हांडी फोड़ आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पाठ्य सामग्री एवं अन्य उपहार देकर अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।
मौके पर अमृत ग्राम विकास ट्रस्ट के राम बहादुर सिंह, मनीष महतो, कमल महतो, बुलेट हेंब्रम, भक्तरंजन मुर्मू, रेवती टुडू, वैद्यनाथ मुर्मू, विभूति हांसदा, युधिष्ठिर मुर्मू व सहदेव हांसदा आदि मौजूद थे।