आनंदमय संस्था ने बोड़ाम में खोला बांग्ला मीडियम स्कूल सह कोचिंग सेंटर
Patamda: आनंदमय संस्था की ओर से सोमवार को बोड़ाम बासंती मंदिर के निकट बांग्ला भाषा का स्कूल सह कोचिंग सेंटर खोला गया। इसका विधिवत उद्घाटन स्वामी विवेकानंद और भगवान बुद्ध की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके किया गया। आनंदमय संस्था की संस्थापक अल्पना भट्टाचार्य ने बताया कि बोड़ाम में बांगला भाषा के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार हेतु इस संस्थान को खोला गया। अब प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षा का संचालन होगा।
उद्घाटन के बाद सभी लोगों के बीच प्रसाद के रुप में चना और गुड़ का वितरण किया गया। मौके पर दयामय बाउरी, भीमसेन सिंह, कालीचरण सिंह, अजीत सिंह, शिवचरण सिंह, अरुण सिंह, क्षेत्रमोहन कैवर्त, गोपाल सिंह, विश्वनाथ महतो, झरना कुईला, ज्योत्सना मंडल सह बोड़ाम ग्राम के छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।