राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप में चमके पटमदा के अर्जुन व प्रदीप, झारखंड को मिला तीसरा स्थान
झारखंड की थ्रोबॉल टीम के खिलाड़ी
Patamda: बुधवार को मध्य प्रदेश के इमरोल्ड इंटरनेशनल स्कूल इंदौर में संपन्न 34 वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में झारखंड को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 9-11 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत झारखंड (बालक वर्ग) को सेमीफाइनल में देश की सर्वश्रेष्ठ टीम हरियाणा के साथ खेले गये मैच में (18-25, 21-25) से हार का सामना करना पड़ा। झारखंड टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई व कर्नाटक के बीच खेला गया। जिसमें कर्नाटक ने मुंबई को आसानी से (12-25, 14-25) हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच (बालक वर्ग) हरियाणा व कर्नाटक (24-26, 25-21, 23-25) के खेला गया। इसमें कर्नाटक की टीम विजेता घोषित हुई। बालिका वर्ग में फाइनल मैच तमिलनाडु व कर्नाटक के बीच खेला गया जिसमें (23-25, 21- 25) कर्नाटक की टीम विजेता घोषित हुई।
कप के साथ पटमदा के तुंगबुरू गांव निवासी अर्जुन टुडू।
टीम प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड टीम में शामिल प्रतिभागियों में बालक वर्ग में प्रदीप महतो एवं अर्जुन टुडू ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया और संयोग से दोनों ही खिलाड़ी पटमदा प्रखंड के हैं। बालिका वर्ग में केजीबीभी धालभूमगढ़ की छात्राओं ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इन बच्चियों के खेल देख कर सभी लोगों ने मेहनत की तारीफ की। बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम से प्रमिला सोरेन, सुनीता सुरीन, मालाबती टुडू, मलिता टुडू, इशा शर्मा, सखी बास्के, सोनिया हांसदा, सीमा हांसदा, प्राची महतो, चुड़ामणि टुडू, जीरामणि हांसदा, लक्ष्मी सोरेन व अर्शी मारूफ आदि शामिल हैं। जबकि बालक वर्ग में पूर्वी सिंहभूम से अर्जुन टुडू व प्रदीप महतो शामिल हैं।