हाथीखेदा मंदिर से लौट रहा ऑटो बांकादा में पलटा, 5 घायल, एक गंभीर
Patamda: रविवार की दोपहर करीब 2 बजे बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकादा गांव के पास एक अनियंत्रित ऑटो के पलटने से उसपर 5 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंचे बेलडीह के पंसस प्रतिनिधि प्रबोध महतो ने घायलों की मदद की।
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर से एक एक सीएनजी ऑटो पर सवार 5 लोग लावजोड़ा हाथीखेदा मंदिर पूजा कराने आए थे। वहां से अपने घर लौटने के क्रम में बांकादा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। इससे सभी 5 लोगों को चोट लगी है और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची बोड़ाम पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया।