15 वर्ष बाद बनी बड़ाकांजिया सड़क, 6 माह में ही दरारें आने से नाराज ग्रामीणों ने जताया विरोध
सड़क की स्थिति को दिखाते ग्रामीण एवं जर्जर सड़क
Dumaria : डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत अंतर्गत छोलागोड़ा चौक से तिरिलडीह तक निर्मित सड़क निर्माण के 6 माह बाद ही टूटने लगी है। सड़क में दरार पड़ने लगी है। कई स्थानों में पीच भी उखड़ गई है। शुक्रवार को ग्राम प्रधान करन हांसदा समेत अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि उनकी ओर से लगातार मांग किए जाने के बाद सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। 15 वर्ष बाद सड़क का निर्माण किया गया है। निर्माण के समय संवेदक को कई बार ग्रामीणों ने मानक के अनुसार कार्य करने के लिए चेताया था। इसके बावजूद सड़क का निर्माण गुणवत्ता के अनुरूप नहीं किया गया। जिसके कारण सड़क में दरारें पड़ने लगी है। पीच भी उखड़ने लगा है।
सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत 1 करोड़ 56 लाख की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया गया है। इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को कई बार आवेदन दिया था। विधायक संजीव सरदार की अनुशंसा पर इस सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क निर्माण की गुणवत्ता खराब होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। मौके पर ग्राम प्रधान करन हांसदा, मोहन बेसरा, मेघराय टुडू आदि उपस्थित थे।