बैंक ऑफ इंडिया पटमदा शाखा ने लगाया केसीसी ऋण वितरण सह जागरूकता शिविर
Patamda: बैंक ऑफ इंडिया पटमदा शाखा की ओर से लावा पंचायत मंडप में मंगलवार को केसीसी ऋण वितरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इसमें एनपीए खाताधारी किसानों को एकमुश्त समझौता के साथ ही उन्हें फिर से ऋण देने के लिए आवेदन भरवाया गया। जबकि झारखंड सरकार की ओर से जिन किसानों का ऋण माफी के लिए राशि आई है उनका माफी की प्रक्रिया पूरी करते हुए रिन्यूअल किया गया एवं नए किसानों को भी केसीसी ऋण से आच्छादित करने के लिए आवेदन लिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय कार्यालय से आए कृषि पदाधिकारी प्रसेनजीत सिरसागर ने किसानों को केसीसी के अलावा बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर का शुभारंभ लावा पंचायत के मुखिया कानुराम बेसरा व अन्य अतिथियों के हाथों द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।